रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने जिला अध्यक्षों को बदला है। रायपुर ग्रामीण, भिलाई, बालोद और धमतरी के पदाधिकारियों को बदला गया है। लोकसभा चुनाव के लिहाज से प्रदेश के नए अध्यक्ष किरणदेव अपनी नई टीम तैयार कर रहे हैं।
जारी आदेश के मुताबिक बीजेपी ने भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरिया को पद से हटा दिया है। उनकी जगह चार बार के पार्षद महेश वर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।वहीं पवन साहू को बालोद जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि प्रकाश बैस को धमतरी और श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण की कमान मिली है।
आदेश जारी