Tuesday, December 2, 2025

              CG NEWS: झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव:… नेशनल हाईवे की घटना, पुलिस बोली- ये किसी बाहरी शख्स का काम हो सकता है

              सुकमा: जिले के नेशनल हाईवे-30 पर झाड़ियों में एक नवजात बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि यह किसकी करतूत है। घटना जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर एर्राबोर थाना क्षेत्र की है।

              दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटा ब्लॉक के इक्कलगुड़ा के एक नवजात बच्चे मिली है। किसी ने सड़क किनारे छोड़ दिया है। कुछ देर तक बच्ची जिंदा, लेकिन अस्पताल ले जाने पहले ही मौत हो गई। गाय चराने वाले चरवाहे ने बच्चे को देखा था।

              ये किसी बाहरी व्यक्ति का काम हो सकता है- पुलिस

              एर्राबोर थाना प्रभारी ने बताया कि यह किसी बाहरी व्यक्ति का काम हो सकता है। जिसने बच्चे को सड़क किनारे छोड़ा है, उसकी तलाश की जा रही है। आसपास के आंगनवाड़ी में भी पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है। जिससे गर्भवती महिलाओं की जानकारी मिल सके।


                              Hot this week

                              KORBA : विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना पत्रक न जमा करने वाले मतदाताओं की सूची होगी प्रकाशित

                              मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान केंद्रों एवं पंचायत/नगरीय निकाय...

                              Related Articles

                              Popular Categories