Wednesday, November 26, 2025

              CG News : 9 साल के बच्चे की मौत… तालाब में डूबने से हुआ हादसा, दोस्तों के साथ नहाने गया था

              Bhilai: भिलाई के पुरैना स्थित एक तालाब में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। वो दोस्तों के साथ नहाने गया था। दुर्ग से आई एसडीआरएफ की टीम ने घंटों के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

              एसडीआरएफ के मुताबिक उन्हें शनिवार 3 फरवरी की शाम 7.10 बजे सूचना मिली थी कि एक बच्चा तालाब में गिर गया है। वो डूब चुका है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। दुर्ग कंट्रोल रूम से तुरंत एक टीम को वहां रवाना किया गया।

              एसडीआरएफ की टीम पुरैना भिलाई के उस तालाब में पहुंची जहां गिरा था। टीम ने तुरंत अपनी वोट तैयार की। इसके बाद राजकुमार यादव ने पूरे तालाब में डीप डाइविंग लगाकर बॉडी को खोजना शुरू किया। कई घंटे तक डीबी डाइविंग कर तालाब के पानी के अंदर खोजने के बाद बच्चे की बॉडी दिखाई दी। रात में बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया।

              तालाब में बच्चे के शव को खोजती गोताखोरों की टीम

              तालाब में बच्चे के शव को खोजती गोताखोरों की टीम

              दोस्तों के साथ तालाब नहाने गया था आर्यन

              शव की पहचान जागृति चौक पुरैना भिलाई निवासी आर्यन ध्रुव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आर्यन शनिवार को अपने दोस्तों के साथ तालाब नहाने गया था। जब वो काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब उसका कहीं पता नहीं चला और दोस्तों ने भी नहीं बताया तो परिजनों ने भिलाई तीन पुलिस थाने में शिकायत की।

              पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो तालाब के किनारे उसके पकड़े पड़े हुए मिले।

              तालाब के पानी से 9 साल के बच्चे के शव को निकाला गया बाहर

              तालाब के पानी से 9 साल के बच्चे के शव को निकाला गया बाहर

              भिलाई तीन पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

              भिलाई तीन पुलिस भी इस दौरान मौके पर मौजूद थी। शव निकलने के बाद पुलिस ने उसे अपनी सुपुर्दगी में लिया। शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल स्थित मर्चुरी में पीएम के लिए भेजा गया। यहां पंचनामा कार्रवाई के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों के हवाले किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : देश की राजधानी में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का भव्य प्रदर्शन

                              लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति में भारत मंडपम में...

                              KORBA : रेत के अवैध परिवहन में लगे 2 ट्रैक्टर किया गया जब्त

                              बांधाखार में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी...

                              रायपुर : संघर्ष को बनाया ताकत-किराना व्यवसाय से बदली जिंदगी

                              रायपुर: संकल्प, आत्मविश्वास और अवसर का सही उपयोग इन...

                              Related Articles

                              Popular Categories