RAIPUR: रायपुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो मोहल्ले के युवकों के बीच विवाद हो गया। इन युवकों के बीच शाम को बहस हुई और रात में मौका देखकर चाकू गोद दिया। इस हमले में युवक के कमर, पेट और सिर में चोटें आई है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
खमतराई थाना प्रभारी बी. एल. चंद्राकर ने बताया कि पीड़ित रवि सोनी में थाने में FIR दर्ज करवाई है कि बुधवार की देर रात 10 बजे के करीब उसका परिचित विकास नायक ऑटो से उतर रहा था। तभी वहां आरोपी गोलू मराठी और चिराग राव मौजूद थे। उन्होंने शाम को गाड़ी खड़ी करने की बात पर हुए बहसबाजी को लेकर विवाद किया। फिर गाली-गलौच शुरू कर दी।
इसी चाकू से हमला किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
चाकू से किया हमला
उसके बाद आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से विकास नायक के ऊपर हमला कर दिया। युवक के पेट और कमर के हिस्से में चाकू से हमला किया। साथ ही सिर पर भी वार कर लहूलुहान हालात में छोड़कर भाग गए। जिसे अस्पताल ले जाया गया।
2 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर पहुंची खमतराई पुलिस ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की मदद से फरार आरोपियों की तलाश शुरू की। फिर पुलिस ने शेष राव उर्फ गोलू मराठी और योगेश राव को गिरफ्तार कर लिया है।