Tuesday, September 16, 2025

CG NEWS: ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के सोने के गहनों की उठाईगिरी… कर्मचारी को बातों में उलझाकर 20-25 टॉप्स किये पार; ग्राहक बनकर पहुंचे थे आरोपी

बलौदाबाजार: जिले के ग्राम रोहांसी में स्थित ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के सोने के गहनों की उठाईगिरी हो गई। शॉप से 20-25 जोड़े सोने के टॉप्स पार हो गए। दुकान में कार्यरत महिला कर्मचारी को बातों में उलझाकर घटना को अंजाम दिया गया। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रोहांसी चौक पर स्थित लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स में सोमवार 1 जनवरी को शाम 4-5 बजे के बीच 2 युवक सोने-चांदी के गहने खरीदने के लिए आए। तब दुकान पर महिला कर्मचारी मौजूद थी, जिसे दोनों युवकों ने बातों में उलझाकर रखा। बहुत सारा सामान देखने के बाद दुकान से उन्होंने एक अंगूठी खरीदी और इसी बीच काउंटर पर रखे सोने के 20-25 टॉप्स उठाकर दोनों चलते बने।

सोने का वजन कम होने पर चला घटना का पता

शाम को दुकान बंद करते वक्त सोने का वजन कम होने पर उठाईगिरी का पता चला। इसके बाद शॉप मालिक मनमत राजवंश ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो उसमें दोनों युवकों द्वारा घटना को अंजाम देने का पता चला। शॉप मालिक ने घटना की जानकारी पलारी थाना पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके दुकान से करीब 8 तोला सोना कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए की उठाईगिरी की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी

पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि रोहांसी चौक पर स्थित लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में सोने के टॉप्स की उठाईगिरी का मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक दुकानदार ने रसीद नहीं दी है। उन्होंने साढ़े 5 लाख के सामान की उठाईगिरी की शिकायत की है। फिलहाल मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories