BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी नहीं होने से परेशान एक व्यक्ति सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर लेट गया। गनीमत थी कि पुलिस को वक्त रहते जानकारी मिल गई और वह मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पटरी पर लेटे व्यक्ति को उठाया और समझाइश देकर उसके परिजन को सौंप दिया। व्यक्ति का कहना था कि वह पारिवारिक कारणों से परेशान था।
एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि गुरुवार दोपहर पुलिस के डॉयल 112 के जरिए जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सुसाइड करने के लिए चकरभाठा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर लेट गया है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आरक्षक त्रिलोक सिंह और ड्राइवर ने हिमेश्वर सिंह नाम के व्यक्ति को पटरी से उठाकर किनारे किया।
हिमेश्वर के भाई ने सुसाइड करने पुलिस को दी थी सूचना।
पुलिस की सक्रियता से बच गया हिमेश्वर
दरअसल, चकरभाठा थाना क्षेत्र के अचानकपुर का रहने वाला हिमेश्वर राव (32 वर्ष) मजदूरी करता है। वह घर से आत्महत्या करने की बात कहकर निकला था। इससे घबराए उसके भाई जगेश्वर ने डायल 112 में कॉल किया और अपने भाई के रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए घर से निकलने की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और पटरी पर ट्रेन आने से पहले ही मौके पर पहुंचकर हिमेश्वर की जान बचा ली। जगेश्वर ने अपने भाई की जान बचाने के लिए पुलिस का आभार माना है।
ट्रैक से बाहर निकालते ही आ गई ट्रेन
आरक्षक ने आसपास के लोगों की मदद से जैसे ही युवक को पटरी से बाहर किया। उसके कुछ ही देर बाद धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई। समय रहते पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो शायद उसकी जान चली जाती।
शादी नहीं होने से परेशान है युवक
पुलिस की पूछताछ में हिमेश्वर ने बताया वह शादीशुदा नहीं है, घर में केवल बूढ़ी दादी रहती हैं। जिसके चलते वह परेशान रहता है। घरेलू समस्या के चलते वह जिंदगी से तंग आ चुका है। पुलिस ने उसे भविष्य में इस तरह का कदम न उठाने की सलाह दी और शांतिपूर्ण तरीके से जीवनयापन करने की समझाइश दी।
(Bureau Chief, Korba)