BILASPUR: बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे को कमरे में बंद कर स्टील पाइप से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि रविवार को पुलिस के डायल 112 को जानकारी मिली कि ग्राम चोरहा देवरी में पारिवारिक विवाद के चलते चाचा सनत भार्गव ने अपने भतीजे अमित भार्गव पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया है। जिससे घायल अमित कमरे में खून से लथपथ बेहोश पड़ा है।
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायल अमित को रतनपुर अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए सिम्स भेज दिया गया।
भतीजे की हत्या करने की नियत से पाइप से सिर पर किया वार।
भागने की फिराक में था आरोपी
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सनत भार्गव भतीजे को मरा हुआ छोड़कर भागने की फिराक में था। तभी अमित के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन पहुंच गए। इस घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सनत भार्गव को पकड़ लिया।
भतीजे की जमीन को अपना बताकर करता था विवाद
अमित की पत्नी राजरानी भार्गव ने पुलिस को बताया कि गांव के खार में 70 डिसमिल जमीन है। उनके ससुर की मौत के बाद जमीन सास उत्तरा बाई और चाचा ससुर सनत भार्गव के नाम पर है। जमीन का बंटवारा होने के बाद उनके चाचा ससुर सनत और पति अमित अलग-अलग खेती करते हैं।
महिला के चाचा ससुर ने अपने हिस्से की जमीन को किसी के पास गिरवी रख दिया है। वहीं, महिला का पति अमित अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवा रहा है। मकान बनवाने के लिए रुपयों की जरूरत होने पर अमित ने अपने हिस्से की जमीन को भी गांव के एक व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया है। अमित के हिस्से की जमीन को अपना बताकर सनत आए दिन विवाद करता था।
कमरे में बंद कर पाइप से किया हमला
राजरानी ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह से सनत गाली-गलौज कर रहा था। दोपहर करीब एक बजे अमित खेत से आते समय तालाब में नहाकर घर पहुंचा। इसके बाद वह अपने चाचा सनत के घर चला गया। कुछ ही देर में अमित के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। जिस पर राजरानी और रिश्तेदार दौड़ते हुए सनत के घर पहुंचे।
तब तक अमित की आवाज बंद हो गई और सनत के घर का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा को बाहर से तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान राड और लाठी से मारने पर दरवाजा खुल गया। अंदर कमरे में अमित खून से लथपथ बेहोश पड़ा था।
(Bureau Chief, Korba)