BILASPUR: बिलासपुर में रेलवे के सफाई कर्मी के दस्तावेज के आधार पर उसके चचेरे भाई ने पांच लाख 50 हजार रुपए का लोन ले लिया। रेलवे कर्मी को भाई ने लोन दिलाने का झांसा दिया था। मामला सामने आने पर उसने पुलिस से शिकायत की, जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
बापू नगर निवासी संतोष कुमार रेलवे में सफाई कर्मचारी है। उसके चचेरे भाई राहुल चौहान ने उसे भारतीय स्टेट बैंक से लोन दिलाने का दावा किया था। इसके लिए उसने आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज ले लिया। इसके साथ ही उससे छह चेक भी हासिल कर लिया। जिसके बाद उसके भाई ने कह दिया कि उसका लोन पास नहीं हो सका। अब वह दूसरे बैंक में लोन के लिए ट्राई करेगा।
बैंक वालों ने बताया 5.50 लाख का है लोन
करीब साल भर बाद जब वह स्टेट बैंक गया, तब उसे पता चला कि उसके नाम पर 5 लाख 50 हजार रुपए का लोन है। उसका किश्त भी जमा नहीं किया जा रहा है। यह सुनकर वह हैरान रह गया। लोन के पैसे को उसके भाई ने चेक के माध्यम से निकाला था।
भाई के पास गया तो दिया धमकी
बैंक से कर्ज लेने की जानकारी मिलने के बाद संतोष अपने चचेरे भाई के पास गया। इस पर उसने अपनी पत्नी के नाम पर लोन लेकर जमा करने की बात कही। फिर बाद में उसने उल्टा उसे ही धमकी देने लगा।
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
चचेरे भाई राहुल की धमिकयों से परेशान होकर संतोष शिकायत लेकर पुलिस के पास गया। उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान पता चला कि राहुल ने उसके नाम के चेक को कई लोगों को दे दिया है, जो बाउंस हो गया है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
(Bureau Chief, Korba)