Saturday, October 12, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG NEWS: मरवाही DFO पर प्रताड़ना का आरोप... वनकर्मी ने मुख्य सचिव...

CG NEWS: मरवाही DFO पर प्रताड़ना का आरोप… वनकर्मी ने मुख्य सचिव से की शिकायत, कहा- मुझे कुछ हुआ, तो शशिकुमार जिम्मेदार होंगे

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जीपीएम जिले के मरवाही के डीएफओ के खिलाफ फॉरेस्ट के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी परमेश्वर गुर्जर ने प्रताड़ना की शिकायत मुख्य सचिव से की है। आरोप है कि डीएफओ शशिकुमार लगातार तीन महीने से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य भी कमजोर हो गया है। यदि मुझे कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी डीएफओ की होगी।

कर्मचारी का कहना है कि डीएफओ के खिलाफ पहले भी शिकायत किया था। जिसके जांच के लिए आदेश आया था, लेकिन दबाव बनाते हुए लिखित में हस्ताक्षर कराकर शिकायत वापस करवा दिया गया था। अब एक बार फिर प्रताड़ित किया जा रहा है।

इन आरोपों पर डीएफओ शशिकुमार का कहना है कि मामले की टीम जांच करेगी। सत्यता के आधार आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दो दिन पहले भी एसडीओ आर.के. सिदार के खिलाफ फॉरेस्ट गार्ड ने जातिगत गाली-गलौज करने की शिकायत की थी।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular