दुर्ग-भिलाई: दुर्ग के लिंक रोड पावरहाउस में होली की खरीदारी कर रहे व्यापारी के गाड़ी की डिग्गी से 2 लाख रुपए अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती फुटेज में दो युवक नजर आ रहे हैं। फिलहाल छावनी पुलिस और एसीसीयू की टीम प्रार्थी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, राज किराना डूंडेरा का व्यापारी राकेश साहू शुक्रवार को होली की खरीदारी करने मालवाहन गाड़ी से भिलाई पहुंचा था। वह होली के लिए रंग गुलाल खरीदी के लिए लिंक रोड पावर हाउस गया। व्यापारी ने बताया कि मालवाहक गाड़ी में सामने केबिन में 2 लाख रुपए कैश रखे हुए थे।
पीड़ित व्यापारी राकेश साहू
एक्टिवा में आए अज्ञात आरोपी ने पार किए 2 लाख
व्यापारी आसपास के दुकान में खरीदारी कर ही रहा था। पीड़ित व्यापारी चोरी के समय लिंक रोड हनुमान मंदिर के पास एक राशन की दुकान से सामान ले रहा था। इसी दौरान एक्टिवा में आए दो अज्ञात आरोपियों ने मौका पाकर उसके गाड़ी से 2 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। व्यापारी ने चोरी होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
फुटेज में नजर आए दो युवक
छावनी टीआई चेतन चंद्राकर पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसीसीयू की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें शुरुआती फुटेज में एक एक्टिवा में दो युवक वाहन के पास दिखाई दे रहे हैं, जो कि चोरी करने के बाद बिहार होटल की तरफ भागे हैं। फिलहाल पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर आरोपियों का सुराग जुटाने में लगी है।
(Bureau Chief, Korba)