Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : स्कूटी सवार मां-बेटी से लूट, बाइक से युवकों ने...

CG News : स्कूटी सवार मां-बेटी से लूट, बाइक से युवकों ने पीछा किया, फिर चेकिंग के नाम पर दिया घटना को अंजाम; FIR दर्ज

लटोरी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई FIR

सूरजपुर: अंबिकापुर में बाजार से लौट रही स्कूटी सवार मां-बेटी को जांच के नाम पर बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया। फिर 6 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। महिलाओं ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन तब तक दोनों युवक भाग निकले। घटना की रिपोर्ट सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी में दर्ज कराई गई है।

दरअसल, सूरजपुर जिले के ग्राम गजाधरपुर निवासी महिला कांति देवी (55) गुरुवार को अपनी बेटी यशोदा के साथ स्कूटी से मार्केट करने के लिए अंबिकापुर आई थी। मार्केटिंग कर दोनों दोपहर में अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग से घर लौट रहे थे। करीब ढाई बजे स्टेट हाइवे पर सोनवाही जंगल पहुंचने पर उन्हें पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया।

सामानों की तलाशी ली, रुपये लूटकर फरार

युवकों ने मां-बेटी के सामानों की तलाशी शुरू की और बताया कि वे मादक पदार्थों की जांच कर रहे हैं। मां-बेटी ने उन्हें सादे वर्दी में पुलिसकर्मी समझ लिया। जांच के नाम पर उन्होंने कांति देवी के पर्स की जांच की। महिला के पर्स में रखे 6 हजार रुपए युवकों ने निकाल लिए और बाइक में सवार होकर अंबिकापुर की ओर भाग निकले।

लटोरी चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट

महिला को जब समझ में आया कि वे लूट की शिकार हुई हैं, तो उन्होंने बाइक सवार युवकों का पीछा करने की कोशिश की, तब तक युवक दूर भाग निकले। महिला की रिपोर्ट पर लटोरी पुलिस चौकी में धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। युवकों की तलाश की जा रही है।

युवकों की पुलिस कर रही पतासाजी

लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने बताया कि युवकों की पतासाजी की जा रही है। आशंका है कि उन्होंने कुछ दूर पहले से स्कूटी सवारों का पीछा किया है। रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस जांच कर रही है। जल्द लुटेरों के पकड़ने जाने की उम्मीद है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular