राजनांदगांव: जिले के नेशनल हाईवे पर झुरा नदी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना चिचोला चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के स्टेशनपारा का रहने वाला महेश स्वर्गे (35) अपनी बाइक से राजनांदगांव की ओर आ रहा था। चिचोला चौकी क्षेत्र में झुरानदी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वो सड़क किनारे लगे लोहे की रेलिंग से टकरा गया।
युवक के सिर पर लगी गंभीर चोट
हादसे के बाद महेश बाइक से नीचे जा गिरा। उसका सिर फट गया और भारी मात्रा में खून निकला। घटना देर रात होने के कारण सड़क पर सन्नाटा पसरा था। काफी देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कहा कि घटना कैसे हुई, इस बात की जांच की जा रही है।