Wednesday, December 31, 2025

              CG: नेशनल हाइवे में नेक्सन व बस की टक्कर, बस पलटी… बिहार से छठ पूजा के बाद रायपुर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, कार सवार एक की मौत; तीन घायल

              सरगुजा: बिहार से छठ पूजा के बाद रायपुर वापस लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 में उदयपुर के नाले के पास तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार सामने से आ रही रायल बस से सीधे जा टकराई। टक्कर के बाद बस भी पलट गई। हादसे में कार सवार 14 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई एवं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में दाखिल कराया गया है। बस में फंसी नेक्सन कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

              हादसा आज बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। छठ पूजा के लिए बिहार गया रायपुर का परिवार टाटा नेक्सन क्रमांक सीजी 04 एनएच 7796 में सवार होकर वापस रायपुर लौट रहा था। तेज रफ्तार में कार उदयपुर थानाक्षेत्र के खरहरी नाले के मोड़ के पास पहुंची और रायपुर से अंबिकापुर आ रही रॉयल बस से सीधे जा भिड़ी। बस की रफ्तार भी तेज थी। भिड़ंत के बाद बस भी सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में घुसकर कार भी फंसी रह गई।

              हादसे के बाद कार में फंसा चालक

              हादसे के बाद कार में फंसा चालक

              बच्चे की मौत, तीन घायल
              तेज रफ्तार में हुए हादसे में नेक्सन कार के परखच्चे उड़ गए। सभी एयरबैग भी खुल गए थे। कार चला रहे अमित मिश्रा (40) कार सहित उनकी पत्नी पिंकी मिश्रा (35) नैन्सी मिश्रा (15) घायल हो गए एवं अमित मिश्रा के पुत्र श्रेयांश मिश्रा (14) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पिंकी मिश्रा, नैन्सी मिश्रा एवं श्रेयांश को निकालकर उदयपुर अस्पताल पहुंचाया। अमित मिश्रा कार में फंसे थे, जिन्हें नहीं निकाला जा सका। उदयपुर अस्पताल में श्रेयांश को मृत घोषित कर दिया गया।

              पुलिस दल ने चालक को सुरक्षित निकाला

              पुलिस दल ने चालक को सुरक्षित निकाला

              जेसीबी से दोनों वाहनों को किया गया अलग
              सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत की टीम मौके पर पहुंची। बस में फंसी कार को जेसीबी बुलाकर करीब छह बजे बस से अलग किया गया और कटर से कार के हिस्सों को काटकर घायल अमित मिश्रा को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। घायलों के सीने, सिर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

              हादसे के बाद मौके पर पलटी रॉयल बस

              हादसे के बाद मौके पर पलटी रॉयल बस

              दूसरे वाहनों से भेज गए बस सवार यात्री
              हादसे में रॉयल बस के चालक को चोटें आई हैं। अन्य सवारों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने अन्य वाहनों से बस सवार लोगों को अंबिकापुर के लिए रवाना किया। चालक को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कुछ सवारों का प्राथमिक उपचार भी किया गया।

              मोड़ के कारण पहले भी हो चुके हैं हादसे
              अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर उदयपुर के खरहरी नाले के पास तीखा मोड़़ है। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। यहां यहां पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। एनएच बनने के बाद सड़क चौड़ीकरण होने से वाहनों की रफ्तार यहां कम नहीं होती है, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories