बिलासपुर/सीपत (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया| कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री रमानाथ पुजारी, परियोजना प्रमुख ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का.देश की स्वतंत्रता में योगदान को बताते हुए उनके योगदान को अतुलनीय बताया| इस अवसर पर उन्होंने एनटीपीसी सीपत परिसर को कचरा मुक्त बनाने के लिए सीपत परिवार के सभी सदस्य को फिर से संकल्प दिलाया कि सूखे और गीले कचरे का समुचित निपटान हरे और नीले रंग के डस्टबीन का उपयोग करते हुए करेंगे| इसके अलावा इस परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध करेंगे तथा कहीं पर भी पानी की बरबादी को भी पूर्ण रूप से रोकेंगे| इसके पश्चात इस कार्यक्रम में उपस्थित सीपत स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा एशोसिएट एजेंसी के कर्मचारी, यूनियन व एशोसिएसन के सदस्यों ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा प्रभार फेरी निकालकर स्वच्छता के प्रति सबको जागरूक किया