Wednesday, December 3, 2025

              CG : दर्दनाक सड़क हादसा… तेज रफ्तार बस ने मोपेड सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत

              बलरामपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बस ने मोपेड सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

              जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना अंतर्गत ग्रामीण बैंक के पास बस की टक्कर से एक्टिवा चालक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अभिषेक गुप्ता है जो राजपुर में स्टेशनरी के दुकान का संचालक था वह अपने दुकान से सब्जी मंडी की ओर दोपहर में जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह अपने ननिहाल में रहकर व्यवसाय करता था अब उसका अंतिम संस्कार बिहार राज्य में किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories