Monday, November 3, 2025

              CG: प्रधानमंत्री आवास योजनाः जगलाल की बारिश में टपकने वाली छत हुई अब पक्की, बना स्वयं का पक्का मकान

              कोरिया: ग्रामीण परिवेश में आर्थिक स्थिति से जूझ रहे लोगों के लिए स्वयं का पक्का मकान एक स्वप्न मात्र ही था। राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी गई सहायता से जिले के ऐसे कई परिवार खुशी-खुशी अपनों के साथ पक्के मकान में निवास कर रहे हैं। इसी में विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत कछाड़ी के निवासी श्री जगलाल का परिवार है, जो वर्षों से पक्के मकान का सपना संजोए हुए था। जगलाल बताते हैं कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वे कच्चे मकान को पक्का बनवाने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, जितनी कमायी होती थी वो 6 सदस्यीय परिवार के पालन-पोषण तथा बच्चों की पढायी में ही पूरी हो जाती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाने में मिली सहायता से खुश होकर जगलाल ने शासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 2019-20 में उन्हें योजना का लाभ मिला जिसके तहत चार किस्तों में कुल 1 लाख 30 हजार रुपए की सहायता से उन्होंने कच्चे मकान को पक्का बनवाया। बारिश में टपकने वाली छत के पक्का बन जाने से पूरे परिवार में हर्ष है, वे कहते है कि यह योजना हमारे लिए वरदान की तरह है, जिससे हमारा साफ और सुंदर घर का सपना पूरा हुआ।


                              Hot this week

                              रायपुर : नाबार्ड की मदद से महिला समूह बन रहे आत्मनिर्भर

                              रायपुर: नवा रायपुर में चल रहे पांच दिवसीय राज्योत्सव...

                              रायपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का हुआ आगाज

                              मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक  श्री प्रेमचंद पटेल ने राज्योत्सव...

                              Related Articles

                              Popular Categories