Wednesday, September 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बिलासपुर में प्रेग्नेंट युवती की हत्या, बेडरूम में मिली लाश.. गले...

CG: बिलासपुर में प्रेग्नेंट युवती की हत्या, बेडरूम में मिली लाश.. गले और चेहरे पर धारदार हथियार से वार, पुलिस को गायब पति पर शक

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रेगनेंट युवती की हत्या कर दी गई है। शादीशुदा युवती की खून से लथपथ लाश मंगलवार की सुबह बेडरूम में बिस्तर पर पड़ी मिली है। युवती का पति रात से नागपुर चला गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, इंदु चौक निवासी पीटर सिंह पैर से दिव्यांग है। वह चौक के पास ही दाबेली बेच कर अपने परिवार चलाता है। वह घर में अपनी पत्नी सत्या सिंह (21) स्थित अन्य रिश्तेदारों के साथ रहता है। उसकी पत्नी सत्या सिंह गर्भवती थी। मंगलवार की सुबह सत्या की लाश बिस्तर में पड़ी मिली है। उसे देखकर परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

इस घटना के बाद से युवती का पति पीटर सिंह गायब है। मौके पर पहुंचे TI परिवेश तिवारी ने उसकी जानकारी ली, तब परिजनों ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे नागपुर जाने की बात कहकर घर से निकला है, तब परिजनों को यह पता नहीं था कि उनकी बहू सत्या की मौत हो गई है। इधर सुबह होने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस युवती के पति पीटर सिंह की तलाश कर रही है।

बेड पर मिली लाश।

बेड पर मिली लाश।

महिला की मौत के बाद पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया। इस दौरान बिस्तर सहित आसपास खून के निशान मिले हैं। वही युवती के चेहरे और गले में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि धारदार हथियार से युवती की हत्या की गई है।

परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस
इधर, TI तिवारी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया युवती की हत्या की आशंका है। वारदात में पति या फिर नजदीकी रिश्तेदार शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि युवती के जेठ सहित अन्य रिश्तेदारों को थाने बुला कर पूछताछ की जा रही है। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही युवती के मायके वालों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular