Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मचारी की मौत... फाटक में गेट कीपर...

CG: ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मचारी की मौत… फाटक में गेट कीपर का करता था काम, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

सक्ती: जिले में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने जब रेलवे कर्मचारी का शव देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हादसा कैसे हुआ है। घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बाराद्वार निवासी जेठू राम रेलवे में गेट कीपर का काम करता है। वह सुबह करीब 5 बजे अपने घर से रेलवे फाटक जाने के लिए निकला था। थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों को रेलवे ट्रैक पर एक शव दिखाई दिया।

शव की पहचान रेलवे कर्मचारी के रूप में हुई

इसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। पूछताछ करने पर शव की पहचान रेलवे कर्मचारी जेठू राम के रूप में हुई।

हादसा कैसे हुआ किसी को नहीं पता

फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हादसा कैसे हुआ है। रेलवे पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular