Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: राजस्व मंत्री ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कम्बल व फल देकर...

CG: राजस्व मंत्री ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कम्बल व फल देकर किया सम्मानित…

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार स्थित श्री वाटिका वृद्धाश्रम  पहुंचे। उन्होंने  बुजुर्गों  से मिलकर उनसे बातचीत की व  कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत 13 बुजुर्गों को कम्बल व फल देकर सम्मानित किया। मंत्री श्री वर्मा ने वृद्धाश्रम के डायनिंग हाल, किचन एवं शयन कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम की केयर टेकर से  बुजुर्गों के लिए उपलब्ध भोजन, मेडिकल सुविधा , पेयजल सहित अन्य   व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों  का  नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री  ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को
 वृद्धाश्रम

ज्ञात हो कि तुलसी लोक विकास संस्थान छतीसगढ़ द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त है। यहाँ वर्तमान में 10 महिला एवं 3 पुरुष बुजुर्ग निवासरत है।  यहां बुजुर्गों को समय पर  नाश्ता एवं  भोजन दिया जाता है। शुद्ध पेयजल के लिए  एक आरओ सिस्टम भी है। इस दौरान कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, एसडीएम सुश्री रोमा श्रीवास्तव, समाज सेवी श्री विजय केशरवानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular