Wednesday, September 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: एफ़एमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा- सीएमडी एसईसीएल गेवरा व कुसमुंडा...

CG: एफ़एमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा- सीएमडी एसईसीएल गेवरा व कुसमुंडा में…

बिलासपुर/कोरबा (BCC NEWS 24): सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने आज गेवरा व कुसमुंडा में प्रस्तावित एफ़एमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। वे स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पहुँचे तथा चल रही गतिविधियों का जायज़ा लिया। उन्होंने तेज़ी से कार्यान्वयन पूरा करने का भी निर्देश दिया।

विदित हो कि फ़र्स्ट माईल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) परियोजनाओं के तहत गेवरा एरिया में लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) (क्षमता 20 एमटीवाय) व साईलो 5 एवं 6 (क्षमता 30 एमटीवाय) का विकास किया जा रहा है। एफ़एमसी के अंतर्गत कुसमुंडा क्षेत्र में सीएचपी फ़ेस-1 एवं फ़ेस-2 की कमिशनिंग हो चुकी है वहीं सेंट्रल इनपिट कन्वेयर सिस्टम पर काम जारी है। एफ़एमसी परियोजनाएँ कोयला परिवहन की अत्याधुनिक संकल्पना पर आधारित हैं तथा बेहद ईको-फ़्रेंड्ली हैं।

मेगा परियोजनाओं के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल के साथ निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल की उपस्थिति रही। गेवरा महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती व कुसमुंडा महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा सीएमडी सर के दौरे के समय साथ रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular