Thursday, September 18, 2025

CG: एयरटेल के कर्मचारियों से लूट… सिर और हाथ पर फरसे से किया जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार लोगों की तलाश जारी

RAIPUR: रायपुर के एक्सप्रेस वे में सोमवार की रात लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बदमाशों ने कार सवार युवकों से पैसे और मोबाइल लूट लिए। इस वारदात के दौरान लुटेरों ने युवकों के साथ मारपीट कर फरसा से उन पर जानलेवा हमला भी कर दिया। इससे तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अपनी कार से एयरटेल कंपनी के कर्मचारी प्रांशु गुप्ता, गौरव शर्मा और शुभम शर्मा एक्सप्रेस वे से रायपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कार रोकी, तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उनसे पैसों की मांग करने लगे।

आरोपियों ने एक युवक के हाथ पर फरसे से हमला कर दिया।

आरोपियों ने एक युवक के हाथ पर फरसे से हमला कर दिया।

इन युवकों ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया, तो बदमाशों ने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने एक युवक के हाथ और गौरव शर्मा नाम के युवक के सिर पर फरसे से वार कर दिया। दोनों युवक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद एयरटेल कंपनी के कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए कार को वहीं छोड़कर किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे। इधर लुटेरों ने कार में पड़े 3 मोबाइल और पर्स से करीब 5 हजार रुपए कैश निकालकर फरार हो गए।

आरोपियों ने एक युवक के सिर पर फरसे से हमला कर दिया।

आरोपियों ने एक युवक के सिर पर फरसे से हमला कर दिया।

इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश दीप (20 वर्ष) और अर्जुन तांडी (19 वर्ष) राजेन्द्र नगर के BSUP कॉलोनी में रहते हैं। इस मामले में पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories