Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : आधी कीमत पर गाड़ी फाइनेंस का झांसा, लाखों की ठगी,...

                  CG : आधी कीमत पर गाड़ी फाइनेंस का झांसा, लाखों की ठगी, ड्रीम आरक ट्रेडिंग के तीन एजेंट गिरफ्तार; दर्जनों लोगों से हुई धोखाधड़ी

                  सरगुजा: आधी कीमत में नए वाहन फाइनेंस कराने एवं फाइनेंस रकम ड्रीम आरके ट्रेडिंग कंपनी द्वारा देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कंपनी में बतौर एजेंट काम कर रहे थे। कंपनी के सरगना को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। अन्य कई आरोपी फरार हैं।

                  जानकारी के मुताबिक, कुसमी चिरपैनपारा निवासी मो.कलाम एवं अन्य संचालकों द्वारा खैरबार अंबिकापुर में ड्रीम आरके ट्रेडिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी खोल कर लोगां का वाहन फायनेंस कराया जाता था। ग्राहकां से वाहन का मूल्य का आधा पैसा लेकर वाहन का फायनेंस कराकर वाहन दे दिया जाता था। शेष रकम का भुगतान मो. कलाम एवं अन्य संचालकों के द्वारा ट्रेडिंग कर भुगतान किए जाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये वसूल किया गया।

                  किश्त नहीं हुआ जमा, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
                  मामले की रिपोर्ट फोकटपारा अंबिकापुर निवासी अनिमा बड़ा ने कोतवाली थानें में रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिमा बड़ा ने बताया कि मो. कलाम एव अन्य संचालकां द्वारा ड्रीम आर.के. ट्रेडिंग सर्विस प्रा.लि. कंपनी से पिकअप वाहन फाइनेंस कराया गया था। पिकअप की कीमत 975000 में से फाइनेंस के दौरान अनिमा बड़ा से ढाई लाख रुपये व दो लाख 85000 रुपये दो किश्तों में मो. कलाम व अन्य संचालकों को दिया गया था।

                  कंपनी के संचालकों ने करीब डेढ़ साल तक पिकअप का किश्त का भुगतान किया, फिर किश्त का भुगतान बंद कर दिया गया। बैंक से नोटिस मिलने पर पता चला कि अनिमा बड़ा से करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 34 का अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी मो. कलाम को गिरफ़्तार किया था। अन्य आरोपी फरार हो गए थे।

                  तीन एजेंटों को पुलिस ने पकड़ा
                  मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने कंपनी के तीन एजेंटों विनोद कुमार खलखो (37) निवासी बतौली, सागर (39) निवासी खैरबार,अंबिकापुर, मनोज मोहन खलखो (35) निवासी खैरबार अंबिकापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा कमीशन में एक-एक हजार रुपये मिलने के लालच में लोगों को स्कीम बताकर कंपनी तक पहुंचाया।

                  दर्जनों लोग हुए हैं ठगी का शिकार
                  मामले में कंपनी बनाकर कई लोगों से ठगी की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा ठगी के शिकार लोगों की पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, एसआई अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, अमित प्रताप सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह,शिव राजवाड़े, शिवमंगल सिंह, रिंकू गुप्ता, रमन मंडल शामिल रहे।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular