Sunday, January 11, 2026

              CG: स्कूल वैन पलटी, 12 बच्चे घायल… विद्यालय से घर लौटते वक्त रास्ते में हुआ हादसा, ड्राइवर समेत 5 की हालत गंभीर

              सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसके कारण ड्राइवर और 12 बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चे स्कूल से वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया है। हादसा फगुरम चौकी क्षेत्र में हुआ है।

              हादसे के बाद आस-पास के लोग और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे।

              हादसे के बाद आस-पास के लोग और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे।

              जानकारी के मुताबिक, भाटा गांव में स्थित सनसाइन हिंदी एंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास स्कूल से लौट रहे थे। बच्चे अभी वैन में सवार होकर परसा गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। उसी दौरान हादसा हो गया है। जानकारी मिली है कि वैन में ड्राइवर के अलावा करीब 15 बच्चे सवार थे।

              इसी स्कूल में बच्चे पढ़ने आए थे।

              इसी स्कूल में बच्चे पढ़ने आए थे।

              बताया गया कि वैन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसी के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। आस-पास के लोगों की मदद से सभी बच्चों को पास के अस्पताल में पहुंचा गया है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों को भी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              Related Articles

                              Popular Categories