Thursday, October 23, 2025

CG: ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेच रही थी नशे का सामान… बिलासपुर में कफ सिरप का जखीरा बरामद, सक्ती जिले से कराती थी तस्करी; चार गिरफ्तार

BILASPUR: बिलासपुर में पुलिस ने नशे का सामान बेचने वाली युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवती अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ मिलकर नशीला कफ सिरप बेच रही थी। वह सक्ती जिले के तस्करों से अवैध रूप से कफ सिरप मंगाकर शहर में खपाती थी। आरोपियों के पास से करीब 200 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

टीआई कमला पुसाम ने बताया कि एसपी संतोष कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभियान चलाकर जांच करने के साथ ही निजात अभियान के तहत अवैध रूप से नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान पुलिस को खबर मिली कि हेमूनगर की एक महिला स्नेहा गोयल नशे का सामान बेचती है। जिसकी जानकारी जुटाकर पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना बनाई।

नशे का अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस जिले भर में निजात अभियान चला रही है।

नशे का अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस जिले भर में निजात अभियान चला रही है।

ब्वॉय फ्रेंड के साथ बेचने निकली थी नशे का सामान
युवती की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की योजना बनाई। इस बीच पुलिस ने युवती को तोरवा निवासी उसके ब्वॉय फ्रेंड देवा रजक पिता धरम लाल रजक (28) के साथ दबोच लिया। इस दौरान उनके पास से कुछ मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप मिले। फिर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

सक्ती जिले से मंगाती है कफ सिरप
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि वह सक्ती जिले से प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाती है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने झांसा देकर तस्करों को कफ सिरप लेकर बुलाने के लिए कहा। जिसके बाद बुधवार की शाम सक्ती जिले के तीन युवक कफ सिरप लेकर स्नेहा गोयल के पास लेकर पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से करीब 200 शीशी कोप फ्री और मेक्सकफ कफ सिरप बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में सक्ती जिले के नगरदा निवासी पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर (27), सक्ती के ही नगरदा के जर्वे निवासी अमर जांगडे पिता संतोष जांगडे (24) शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

तस्करों से राज नहीं उगलवा सकी पुलिस
सक्ती जिले के गांव में रहने वाले तस्करों के पास इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप कैसे पहुंचा। उसके पीछे और कौन है, जो यह सब अवैध कारोबार संचालित करता है। जाहिर सी बात है कि इसमें कोई मेडिकल फिल्ड से जुड़ा हुआ होगा। लेकिन, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इसकी जानकारी नहीं जुटा पाई। जिसके चलते तस्करों के सरगना का पता नहीं चल सका है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक रहे...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories