Wednesday, December 3, 2025

              CG: चोरी के दस्तावेज पर डेढ़ साल तक करती रही इलाज… फर्जी महिला डॉक्टर को पुलिस ने पकड़ा, अस्पताल से चोरी किए थे MBBS के सर्टिफिकेट

              सरगुजा: जिले में पुलिस ने फर्जी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने रायपुर की युवती का सर्टिफिकेट चुराया था और अंबिकापुर के नामी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर नौकरी कर रही थी। आरोपी डेढ़ साल तक लोगों का इलाज भी करती रही।

              इसी बीच महिला डॉक्टर को पता चला कि उसके चोरी के सर्टिफिकेट के आधार पर अंबिकापुर में ही एक युवती नौकरी कर रही है। जिसके बाद युवती ने एसपी से इसकी शिकायत की। मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होलीक्रॉस अस्पताल पहुंचकर संदिग्ध महिला चिकित्सक के दस्तावेज की जांच की। फर्जी पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

              जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. खुशबू साहू पति अंकुर गुप्ता लखनपुर की रहने वाली हैं। जो 2021 में रायपुर एमएमआई अस्पताल में चिकित्सक के पद पर ज्वॉइनिंग करने अपने सर्टिफिकेट लेकर गई थी। इसी दौरान उसके सर्टिफिकेट चोरी हो गए जिसकी शिकायत भी टिकरापारा थाने में की गई थी।

              इसी बीच जब खुशबू को पता चला की उसके सर्टिफिकेट पर कोई और होलीक्रॉस अस्पताल में डॉक्टर बनकर इलाज कर रही है तो उसने इसकी शिकायत की। आरोपी वर्षा वानखेड़े पति रवि बोकड़े रायपुर की रहने वाली है जो फिलहाल अंबिकापुर में रह रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : डबरी निर्माण से बदली किसान कुंवर सिंह की किस्मत

                              मत्स्य पालन से कमा रहे 3.60 लाख रुपये वार्षिकरायपुर:...

                              रायपुर : पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ की एक और नई उपलब्धि

                              आईआईटीटीएम ग्वालियर में प्रशिक्षण प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के 45...

                              रायपुर : समर्थन मूल्य पर पारदर्शी धान खरीदी से बढ़ा किसानों का भरोसा

                              ऑनलाइन टोकन प्रणाली ने बनाई खरीदी प्रक्रिया और अधिक...

                              रायपुर : प्रयोगशाला परिचारक भर्ती- 2023 : दस्तावेजों का सत्यापन 8 से 12 दिसंबर तक

                              आठ समितियाँ 1603 अभ्यर्थी का करेगी दस्तावेजों का सत्यापनरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories