Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: SUV से पौने 3 करोड़ की चांदी जब्त... आगरा से रायपुर...

CG: SUV से पौने 3 करोड़ की चांदी जब्त… आगरा से रायपुर के सदर बाजार लेकर आए थे, चेकिंग में पकड़े गए; 3 अरेस्ट

RAIPUR: रायपुर की कोतवाली पुलिस ने पौने 3 करोड़ की चांदी एक SUV से बरामद की है। ये चांदी स्पेशल पैकेट्स में भरकर आगरा से रायपुर लाई गई थी। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

तीनों आरोपी मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली कि यहां सदर बाजार में कुछ लोग बाहर से चांदी लेकर पहुंचे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्ध कार की चेकिंग की गई। जिससे 355 किलो चांदी जब्त की गई।

इस तरह पैकेट्स में भरकर गाड़ी में रखा गया था 355 किलो चांदी।

इस तरह पैकेट्स में भरकर गाड़ी में रखा गया था 355 किलो चांदी।

पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम

  • संजय अग्रवाल
  • नाहर सिंह
  • रामकुमार सिंह

चेकिंग के दौरान जब इनसे चांदी के बारे में कागजात मांगे गए तो वे कुछ नहीं दिखा सके। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular