Saturday, July 5, 2025

CG: सेप्टिक टैंक में मिला कंकाल… दो साल पहले बने टैंक में सफाई के दौरान निकला; टीआई बोले- एक साल पुरानी है लाश

Bilaspur: बिलासपुर में दो साल पहले बनाए गए सैप्टिंग टैंक में करीब साल भर पुराना कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। मकान मालिक जब टैंक की सफाई करा रहे थे, इस दौरान मिट्‌टी में कंकाल दबा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कंकाल को जब्त करके जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि, हत्या के बाद को लाश को ठिकाने लगाया गया होगा। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि सिरगिट्‌टी के भवानी नगर में सरोज कुमार साहू (45) पिता स्व. छेदीराम साहू अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा है। करीब दो साल पहले उसने सैप्टिक टैंक बनाकर निर्माणाधीन मकान को छोड़ दिया था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान का टैंक खुले में होने के कारण उसमें मिट्‌टी और रेत का मलबा आ गया था। सरोज कुमार बुधवार को उसकी सफाई करा रहे थे।

निर्माणाधीन मकान के इसी सैप्टिक टैंक से निकला कंकाल।

निर्माणाधीन मकान के इसी सैप्टिक टैंक से निकला कंकाल।

मिट्‌टी में दबा हुआ था कंकाल
सरोज साहू ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जब मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उसमें से मिट्‌टी निकाल रहे थे। तभी उसमें से हडि्डयों के अवशेष के साथ कंकाल निकला, जिसे देखकर मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी सरोज साहू को दी। इसके बाद सरोज ने कंकाल मिलने की खबर पुलिस को दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया कंकाल
सैप्टिक टैंक में कंकाल मिलने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीआई पौरुष पुर्रे ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फिर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

टीआई बोले- साल भर पुरानी है लाश
टीआई पुर्रे ने बताया कि टैंक में मिले कंकाल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रारंभिक जांच में फोरेंसिक टीम ने कंकाल को साल भर पुराना होने की जानकारी दी है। ऐसे में पुलिस अब इस मामले को दर्ज करके पूरी जांच कर रही है।

कंकाल की पहचान के बाद ही खुलेगा मौत का राज
इधर, सैप्टिक टैंक में कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस भी अब पिछले मामलों की जांच कर शव की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कंकाल की पहचान होने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : बरसात में मिलावटी खाद्य सामग्री पर प्रशासन सख्त

                              अवमानक जलेबी और लड्डू किए गए नष्ट रायपुर: वर्षा ऋतु...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से पूरी होने लगी बिजली की जरूरत

                              रायपुर: केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर  मुफ्त...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img