Wednesday, December 31, 2025

              CG: मां के सामने बेटों को चाकू मारा, एक की मौत.. शराब पीने पर विवाद के बाद दो भाइयों पर हमला, आधी रात को हुई वारदात

              दुर्ग: जिले में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है। कोतवाली थाना अंतर्गत दो गुटों में झड़प के बाद आरोपियों ने मां के सामने उसके दोनों बेटों को चाकू से गोद डाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

              दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग चंडी मंदिर के पास देर रात 11-12 के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है। बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग निवासी गजेन्द्र विश्वकर्मा (20 साल) वहां बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान वहां मोहल्ले का रहने वाला राकेश साहू अपने भाई अजय साहू और घनश्याम साहू के साथ वहां पहुंचा। उसके हाथ में चाकू था। उसने गजेंद्र से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। यह देख उसे बचाने उसकी मां द्रुपति और भाई रमेश पहुंचे।

              रमेश के बीच बचाव से मामला इतना बढ़ गया कि अजय और उसके भाईयों ने मिलकर द्रुपति के सामने ही उसके दोनों बेटों को चाकू से गोद डाला। इसमें चाकू का एक वार गजेंद्र की सीने में जा घुसा। इससे अधिक ब्लीडिंग हुई और उसकी मौत हो गई। वहीं रमेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।

              चाकू बाजी में घायल दूसरे भाई का इलाजा जारी।

              चाकू बाजी में घायल दूसरे भाई का इलाजा जारी।

              देर रात छापेमारी करके आरोपियों को पकड़ा
              हत्या करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने तीन अलग-अलग टीमें तैयार की। तीनों टीमों ने रात भर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी। इस तरह करके तड़के तक तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

              दुर्ग कोतवाली थाना।

              दुर्ग कोतवाली थाना।

              मामूल विवाद पर हुआ झगड़ा
              सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी पक्ष ने गजेंद्र विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर उसके भाई को भी उन्होंने चाकू मारा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

              चाकू से गोदकर की हत्या।

              चाकू से गोदकर की हत्या।


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              Related Articles

                              Popular Categories