Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बाइक-स्कूटी की जोरदार टक्कर... सड़क हादसे में पुलिसकर्मी समेत 3 युवक...

              CG: बाइक-स्कूटी की जोरदार टक्कर… सड़क हादसे में पुलिसकर्मी समेत 3 युवक घायल, एक की हालत नाजुक

              बलौदा बाजार: जिले में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल से गुजर रहे एसएसपी दीपक झा ने घायलों की मदद की। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के खैरी गांव का है।

              जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरक्षक ललित कुमार भटनागर, जो महासमुंद के रहने वाले हैं। पंडरिया जा रहे थे। सामने से आ रहे स्कूटी सवार दो युवक परसाभदेर निवासी अजय कुर्रे 22 साल, जो भाटापारा से वापस घर आ रहे थे। इन दोनों के बीच टक्कर हो गई। रात 9.30 बजे हादसा हुआ है।

              एसएसपी ने सड़क पर घायलों की मदद की

              इसी बीच एसएसपी दीपक झा गुजर रहे थे। तीनों युवक सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे। दीपक झा ने गाड़ी रोककर युवकों की मदद की। एसएसपी ने घायलों से बातचीत कर तत्काल अस्पताल पहुंचवाया। ललित भटनागर की स्थिति ज्यादा खराब है, जिसका इलाज बलौदा बाजार जिला अस्पताल में चल रहा है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular