Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रायपुर में बाइक पर युवाओं का स्टंट... सांप की तरह लहराई,...

CG: रायपुर में बाइक पर युवाओं का स्टंट… सांप की तरह लहराई, फिर 100 के स्पीड में मारी ब्रेक; गाड़ी जब्ती और FIR के निर्देश

RAIPUR: रायपुर में बाइक पर स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने युवाओं का पहचान कर गाड़ी जब्ती के निर्देश दिए हैं। संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया जाएगा। नवा रायपुर में युवा 100 से अधिक की स्पीड से बाइक दौड़ाते हुए स्टंट कर रहे थे। कोई सांप की तरह बाइक लहराता रहा तो किसी ने तेज रफ्तार में ब्रेक मारी। जिससे मोटरसाइकिल का पीछे का हिस्सा हवा में उठ गया।

युवाओं का स्टंट ऐसा, अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो जान पर भारी पड़ सकता था। वीडियो देखकर इनपर पुलिस का जरा सा भी खौफ नजर नहीं आ रहा। ऐसे स्टंटबाज युवकों पर आईजी ने सिर्फ चालानी कार्रवाई न कर सीधे FIR के निर्देश दे रखे हैं।

वीडियो रविवार की शाम 5 बजे नवा रायपुर की सड़क का है। दर्जनभर युवक कई महंगी रेसिंग बाइक 100 से अधिक की स्पीड में लहराते रहे, तो कोई इसी स्पीड में अचानक ब्रेक मार रहा था। बाइक रेसिंग जानकारों के मुताबिक इस स्टंट को विली कहते हैं।

स्टंटबाज युवकों ने अलग-अलग तरीके से सड़क पर जानलेवा हरकत करते रहे।

स्टंटबाज युवकों ने अलग-अलग तरीके से सड़क पर जानलेवा हरकत करते रहे।

चंद सेकेंड में हवा में बाइक

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक इस सड़क पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ा रहे हैं। फिर वे अचानक इशारों में एक दूसरे को मैसेज देते हैं और कुछ सेकेंड में ही दोनों की बाइक एक साथ हवा में उठ जाती है। इनकी ये स्टंटबाजी किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी।

इन स्टंटबाजों के ग्रुप में करीब 7 गाड़ियां और लगभग 12 युवक शामिल दिखें।

इन स्टंटबाजों के ग्रुप में करीब 7 गाड़ियां और लगभग 12 युवक शामिल दिखें।

बिना हेलमेट पहने स्टंटबाजी

युवा ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहे। स्टंटबाजों में ज्यादातर युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। दो बाइक के नंबर प्लेट वीडियो में कैद हो गए। ये गाड़िया रायपुर रजिस्टर्ड है।

इनमें से कई युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। 2 गाड़ियों के संभावित नंबर प्लेट में रायपुर जिले का रजिस्ट्रेशन दिखा।

इनमें से कई युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। 2 गाड़ियों के संभावित नंबर प्लेट में रायपुर जिले का रजिस्ट्रेशन दिखा।

आसपास से गुजरने वाले महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ा खतरा

रायपुर की सकड़ों पर अक्सर ऐसे ये स्टंटबाज तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए मस्ती करते रहते हैं। रोड पर चलने वाले दूसरे राहगीर इनसे दहशत में रहते हैं। ये अपनी मस्ती के चक्कर में तेज एक्सीलेटर देकर जोरों से बाइक से आवाज या चक्के को ऊपर उठा लेते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

रायपुर क्षेत्र के आईजी रतन लाल डांगी जानलेवा स्टंटबाजों पर सभी आला अफसरों को सीधे FIR के निर्देश है।

रायपुर क्षेत्र के आईजी रतन लाल डांगी जानलेवा स्टंटबाजों पर सभी आला अफसरों को सीधे FIR के निर्देश है।

रायपुर IG ने दिए हैं FIR के निर्देश

रायपुर क्षेत्र के IG रतनलाल डांगी ने रायपुर जिले के एसएसपी समेत सभी आला अफसरों को ऐसे जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सीधे FIR के निर्देश दे रखे है। जिसकी वजह से बीतें एक-दो महीनों में अलग-अलग मामलों में बाइकसवारों और कार सवार युवक पर FIR की गई।

आईजी के निर्देश पर पहले भी ऐसे स्टंटबाजों पर रायपुर पुलिस सख्त एक्शन ले चुकी है। नवा रायपुर में 6 बाइकसवार, तो रायपुर में एक कार सवार पर FIR दर्ज हुआ था।

आईजी के निर्देश पर पहले भी ऐसे स्टंटबाजों पर रायपुर पुलिस सख्त एक्शन ले चुकी है। नवा रायपुर में 6 बाइकसवार, तो रायपुर में एक कार सवार पर FIR दर्ज हुआ था।

नवा रायपुर की सड़कों पर भरते हैं फर्राटे

जानकारी के मुताबिक हर रविवार को नवा रायपुर के कई अलग-अलग जगहों पर रायपुर और उसके आसपास शहरों के महंगे बाइक के शौकीन युवा इकट्ठे होते हैं। यहां पर स्टंटबाजी करते हुए बनाते हैं फिर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं। पुलिस से बचने के लिए ये बीच-बीच में जगह भी बदलते रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular