Tuesday, September 16, 2025

CG: शिक्षक ने महिला के घर फेंका आपत्तिजनक लेटर… सीसीटीवी कैमरे से खुली पोल, पहले भी कर चुका था ऐसी हरकतें; गिरफ्तार

रायपुर: जिले के आरंग के अटल विहार कॉलोनी में एक महिला के घर अपशब्द लिखे लेटर फेंकने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक भीखम टंडन को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अटल विहार कॉलोनी में ही किराए में रह रहे ग्राम बरछा में पदस्थ शिक्षक ने व्यंग और अश्लील पत्र लिखा था। उसमें कॉलोनी के ही अजय काटले का नाम और फोटो लगाकर पत्र को रात में महिला के घर में डाल दिया था।

शिक्षक पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें

अटल विहार कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि शिक्षक पहले भी कई बार ऐसा कृत्य कर चुका है। लेकिन बदनामी के डर अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया था। लेकिन बार-बार ऐसी हरकतें करने पर मामले का पता चला।

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने भोथली निवासी शिक्षक भीखम टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने पत्र डालना स्वीकार किया है। पुलिस धारा 509 के तहत अपराध दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1018.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1018.0...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories