Wednesday, December 31, 2025

              CG: कार ने बाइक सवार को कुचला… सीसीटीवी VIDEO सामने आया… टक्कर के बाद टायर में फंसकर दूर तक घिसटता गया युवक; ज्वैलर हिरासत में

              Baloda bazar: बलौदाबाजार में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार घिसटता हुआ सड़क पर काफी दूर तक चला गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

              जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र हादसा 20 नवंबर की रात सुभाष चौक के पास हुआ था। काले रंग की कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि मोड़ पर चालक उसे कंट्रोल नहीं सका और सामने से आ रहे बाइक चालक बलौदाबाजार निवासी इमरान को अपनी चपेट में ले लिया।

              हादसे में बाइक सवार युवक कार की टायर में फंसा।

              हादसे में बाइक सवार युवक कार की टायर में फंसा।

              कार की टायर में फंसा युवक

              टक्कर लगने से बाइक सवार युवक कार के टायर में फंस गया और दूर तक घिसटता हुआ चला गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

              आरोपी कार चालक।

              आरोपी कार चालक।

              कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल इमरान की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोपी कार चालक केशव सोनी की बलौदाबाजार में ज्वेलरी की दुकान है। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी जानकारी सामने आएगी, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : किसान की आड़ में अवैध धान व्यापार करने वाले को प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा

                              रायपुर: बस्तर जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के...

                              KORBA : शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष शिविरों का आयोजन

                              विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) के अंतर्गत व्यापक अभियानकोरबा (BCC...

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              Related Articles

                              Popular Categories