Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रक्षाबंधन के दिन मिली लाश की अबतक शिनाख्त नहीं... शराब दुकान...

              CG: रक्षाबंधन के दिन मिली लाश की अबतक शिनाख्त नहीं… शराब दुकान के पास मिला था शव, हाथ में राखी भी बंधी हुई

              DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रक्षाबंधन के दिन एक लाश मिली थी। जिसकी अबतक पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात की पहचान करने के लिए जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने सभी जगह उसके पंपलेट्स भी जारी किए हैं। मृतक के हाथ में राखी भी बंधी हुई थी।

              पुलगांव थाने के जेवरा सिरसा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक सितंबर को ग्राम जेवरा सिरसा शराब भट्ठी के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। युवक की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।

              लोगों ने बताया कि युवक को राखी के दिन शराब भट्ठी के आसपास देखा गया था। उसने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी। पुलिस का कहना है कि अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल दुर्ग की मरचुरी में रखवा दिया है।

              जेवरा सिरसा पुलिस ने जारी किया पंपलेट्स

              जेवरा सिरसा पुलिस ने जारी किया पंपलेट्स

              पहचान बताने के लिए जारी किया नंबर

              पुलिस ने बताया कि उन्होंने अज्ञात की पहचान करने के लिए सभी थानों और सार्वजनिक जगहों में पंपलेट्स जारी किए हैं। इसके साथ ही पहचान बनाने के लिए मोबाइल नंबर 9479192061 / 8827267373 भी जारी किया है। पुलिस ने बताया कि युवक का रंग सांवला, लंबाई साढ़े पांच फिट है। उसने सफेद शर्ट और नीले रंग का पैंट पहना हुआ है। उसकी दाढ़ी मूंछ सफेद और बाल छोटे हैं।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular