कबीरधाम: जिले में पुलिस ने श्मशान में तीन दिन से दफन लाश को कब्र खोदकर निकलवाया। कड़मा गांव में 26 नवंबर को बेटे और मां ने मिलकर रामप्रसाद की हत्या की। लाश को रात भर घर पर रखा फिर सुबह लोगों को खेत में गिरने से मौत होना बताया। 27 नवंबर को श्मशान लेजाकर लाश दफना भी दिया। लेकिन शव के सिर से खून निकलते कुछ लोगों ने देख लिया और इसकी शिकायत की गई। 29 नवंबर को पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूला लिया है।
पुलिस के मुताबिक राम प्रसाद आए दिन शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट करता था। 26 नवंबर की रात करीब 10 बजे भी नशे में उसने पत्नी को डंडे से पीट रहा था। तभी उसका बेटा जागेश्वर मरकाम वहां पहुंचा और आंगन में रखे लोहे की रॉड से पिता रामप्रसाद पर वार कर दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
अंतिम संस्कार के दौरान रामप्रसाद के सिर से खून बहता दिखा था।
पूरे दिन गांव में इसकी चर्चा होती रही
किसी ने थाने में जाकर घटना की सूचना दे दी। फिर एसडीएम और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बुधवार 29 नवंबर को पुलिस ने कब्र खुदवा कर शव बाहर निकलवाया और दो डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।
पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।