Sunday, October 13, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: भिलाई स्टील प्लांट के हादसे में मजदूर जख्मी... लोको रिपेयर शॉप...

CG: भिलाई स्टील प्लांट के हादसे में मजदूर जख्मी… लोको रिपेयर शॉप में स्लिप होकर गिरा मजदूर, आग में झुलसा; प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

BHILAI: भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार को फिर एक हादसा हो गया। हादसे की चपेट में आया एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे के बाद मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया था। फिलहाल मजदूर का बीएम शाह हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, भिलाई इस्पात संयंत्र के लोको रिपेयर शॉप में कार्य के दौरान शाम करीब 5 बजे मजदूर स्लिप करके गिर गया। बताया जा रहा है कि हाथ से पाना स्लिप करने की वजह से मजदूर गिरा है। मजदूर स्लिप करके उसी जगह पर गिरा, जहां पटरी बनाने का काम चल रहा था। मजदूर आग में झुलस गया है। साथ ही उसके बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी है।

घायल मजदूर उपेंद्र कुमार बंजारे बलदेव ठेका एजेंसी का है। हादसे के कुछ समय के भीतर ही ठेका एजेंसी के लोग जख्मी मजदूर को प्राइवेट अस्पताल लेकर रवाना हो गए। ठेका कंपनी ने लिखकर दिया है कि वह मजदूर का बेहतर इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराएगी। इस आधार पर बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल से मजदूर को बीएम शाह हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular