Tuesday, September 16, 2025

CG: किसान की पेड़ के नीचे दबकर मौत… जिस पेड़ पर चला रहा था आरी, वही किसान के ऊपर आ गिरा

बालोद: जिले के ग्राम सांकरी में किसान के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।

ग्राम सांकरी का रहने वाला रामचंद्र निषाद (50 वर्ष) शनिवार को बबूल का पेड़ काट रहा था। मशीन से पेड़ काटते वक्त उसे बैलेंस का ध्यान नहीं रहा, जिससे पेड़ कटने के साथ ही उस पर आ गिरा। इससे वो बुरी तरह घायल हो गया। किसान को जब इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल लाने से पहले ही किसान की मौत हो चुकी थी।

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम।

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि किसान के पैर बुरी तरह जख्मी थे। पेड़ सीधा उसके शरीर के ऊपर ही जा गिरा, जिससे उसके शरीर में भी फ्रैक्चर था। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजहों की विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

अस्पताल आने से पहले ही हुई किसान की मौत।

अस्पताल आने से पहले ही हुई किसान की मौत।

मनेंद्रगढ़ में पेड़ से गिरकर ग्रामीण की हुई थी मौत

इसी साल जनवरी के महीने में मनेंद्रगढ़ में जामुन का पेड़ काट रहा एक ग्रामीण पेड़ से नीचे गिर गया था। गिरने से उसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे मनेंद्रगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया था। झगराखांड पुलिस ने बताया था कि मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम लालपुर निवासी 40 वर्षीय अमर साय जामुन का पेड़ काटने गया हुआ था।

अमर साय नगर पंचायत झगराखंड के पक्काधौड़ा वार्ड क्रमांक- 1 निवासी जितेंद्र केंवट के घर पेड़ काटने गया था। वह पेड़ पर चढ़कर टांगी से टहनियों को काट रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories