- बोड़ा, बिलाईगढ़ निवासी गनेशी बाई पक्के मकान में बिता रहीं अब खुशहाल जीवन
सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत बोड़ा में निवासरत गनेशी बाई को पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2018-19 में पक्का आवास स्वीकृत हुआ। योजना का लाभ मिलने से पहले गनेशी बाई कच्चे मकान में जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रही थी। उन्होंने बताया कि मकान कच्चा होने से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बारिश में उनका मकान क्षतिग्रस्त तो होता ही था और साथ में घर की दीवारों में पानी का रिसाव होने से पूरे घर में नमी बनी रहती थी। साथ ही दीवार जर्जर होने के कारण जहरीले कीड़ों और सांप की समस्या भी होने लगी थी। इन सब समस्याओं से अब उन्हें निजात मिल गई है। योजना का लाभ मिलने से गनेशी बाई बहुत ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि पक्का आवास बन जाने से अब मौसम की चिंता भी नहीं रहती है। अब वे निंश्चित होकर अपने पक्के मकान में रहती हैं और योजना का लाभ पाकर उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित की है।