Thursday, November 13, 2025

              CG: टैंकर ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर, उड़े परखच्चे… युवक और दोनों बैलों की मौत, वाहन में फंसे बैल को आरोपी ड्राइवर ने 100 मीटर दूर तक घसीटा

              धमतरी: धमतरी-रायपुर रोड पर एक टैंकर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बैलगाड़ी चला रहे व्यक्ति और उसके 2 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत गाड़ीवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आगे की जांच जारी है। घटना भखारा थाना क्षेत्र में हुई।

              जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई निवासी रामप्रसाद साहू गुरुवार को अपने गांव से बैलगाड़ी में भूसा लाने ग्राम भेड़सर जा रहा था। रास्ते में सेमरा-भखारा के बीच रायपुर से धमतरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक MH 43 BX 2738 के चालक ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। एक बैल टैंकर में ही फंस गया था।

              टैंकर में फंस गया था एक बैल, हुई मौत।

              टैंकर में फंस गया था एक बैल, हुई मौत।

              टैंकर में फंसे बैल को आरोपी ड्राइवर करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। बाद में वो टैंकर रास्ते पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बैलगाड़ी में सवार रामप्रसाद साहू और उसके दोनों बैलों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भखारा थाना प्रभारी एलएन साव, एएसआई हेमन्त ध्रुव घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए।


                              Hot this week

                              रायपुर : लमकेनी जलाशय की नहरों के कार्यों के लिए 4.14 करोड़ रूपए स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा महासमुंद जिले...

                              रायपुर : कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस

                              पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि जनजातीय संस्कृति...

                              Related Articles

                              Popular Categories