धमतरी: धमतरी-रायपुर रोड पर एक टैंकर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बैलगाड़ी चला रहे व्यक्ति और उसके 2 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत गाड़ीवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आगे की जांच जारी है। घटना भखारा थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई निवासी रामप्रसाद साहू गुरुवार को अपने गांव से बैलगाड़ी में भूसा लाने ग्राम भेड़सर जा रहा था। रास्ते में सेमरा-भखारा के बीच रायपुर से धमतरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक MH 43 BX 2738 के चालक ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। एक बैल टैंकर में ही फंस गया था।
टैंकर में फंस गया था एक बैल, हुई मौत।
टैंकर में फंसे बैल को आरोपी ड्राइवर करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। बाद में वो टैंकर रास्ते पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बैलगाड़ी में सवार रामप्रसाद साहू और उसके दोनों बैलों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भखारा थाना प्रभारी एलएन साव, एएसआई हेमन्त ध्रुव घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए।