RAIGARH: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। वहीं बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर निकली राधास्वामी बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। इसी बीच घरघोड़ा थाने से 3 किलोमीटर पहले झारीपाली के पास बस के सामने का टायर फट गया।
हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। सभी को दूसरी गाड़ी से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
टायर फटने की तेज आवाज से सभी यात्री घबरा गए। इधर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है।बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई।
बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। इस बस को पूंजीपथरा से होते हुए तमनार मिलूपारा जाना था, लेकिन इस रास्ते की सड़क बहुत खराब होने के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने के लिए निकला था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को मामूली चोट लगी है, इसलिए किसी को अस्पताल भेजने की जरूरत नहीं पड़ी। पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की।