Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: नदी में युवक ने लगाई छलांग, सर्चिंग जारी... दोस्त बोला- पुल...

              CG: नदी में युवक ने लगाई छलांग, सर्चिंग जारी… दोस्त बोला- पुल पर बाइक रोकी, फिर पर्स, मोबाइल और घड़ी थमाकर कूद गया

              DURG: दुर्ग के शिवनाथ नदी में 24 साल के युवक ने देर रात पुराने ब्रिज से छलांग दिया है। एसडीआरएफ की टीम सुबह से तलाश में जुटी है। खबर लिखे जाने तक लड़के का पता नहीं चला है। बोरसी निवासी उमाकांत साहू बुधवार रात अपने दोस्त कुणाल की बर्थडे पार्टी पर गया था।

              पिता के मुताबिक देर रात कुणाल का फोन आया कि उमाकांत शिवनाथ नदी में कूद गया है। सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज सुबह 7 बजे से एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही है।

              अपने बेटे के इंतजार में नदी के घाट पर बैठे उमाकांत के पिता।

              अपने बेटे के इंतजार में नदी के घाट पर बैठे उमाकांत के पिता।

              कुणाल को पर्स, मोबाइल और घड़ी देकर कूद गया

              कुणाल के मुताबिक रात को चार दोस्त दुर्ग-राजनांदगांव बाइपास पर हमर ढाबा में खाना खाने गए थे। पार्टी करने के बाद दो दोस्त कार से निकल गए। उमाकांत अपनी बुलेट से कुणाल को लेकर घर जाने के लिए निकला।

              बोरसी निवासी उमाकांत साहू की पुरानी तस्वीर।

              बोरसी निवासी उमाकांत साहू की पुरानी तस्वीर।

              छोटे पुल से गुजरते वक्त उसने बुलेट को रोककर पास खड़ा किया। इसके बाद कुणाल को पर्स, घड़ी, मोबाइल दिया और नदी में कूद गया। कुणाल के मुताबिक उसने उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद उसने पुलिस और उसके घरवालों को सूचना दी।

              छोटे पुल में मौजूद पुलिस, परिजन और लोगों की भीड़।

              छोटे पुल में मौजूद पुलिस, परिजन और लोगों की भीड़।

              चार दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ कि देनी पड़ी जान

              इस घटना में कई सवाल अनसुलझे हैं। पहला ढाबे में पार्टी के दौरान चार दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ कि उमाकांत को खुदकुशी करनी पड़ी। चार दोस्त भले ही दो गाड़ियों में थे तो वो साथ क्यों नहीं निकले। ढाबे से घटनास्थल की दूरी काफी है।

              बड़े ब्रिज से खड़े होकर लोग देखने पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन।

              बड़े ब्रिज से खड़े होकर लोग देखने पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन।

              उमाकांत कुणाल को अपना सामान दे रहा था तब उसने उसे क्यों नहीं रोका। शोर क्यों नहीं मचाया। इसका जवाब कुणाल और उसके दोस्त नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस का कहना है पहले उनका फोकस उमाकांत को खोजने पर हैं। इसके बाद सभी सवालों के जवाब दोस्तों से लिए जाएंगे।

              मंगलवार को भी नदी में गिरी पिकअप को निकाला गया था बाहर।

              मंगलवार को भी नदी में गिरी पिकअप को निकाला गया था बाहर।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular