BILASPUR: बिलासपुर के रिहायशी कॉलोनी में धावा बोलकर चोरों ने हाईकोर्ट कर्मी के मकान से सोने-चांदी के गहने और कैश चोरी कर लिए। चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश चोर सामान चोरी कर ले जाते दिख रहा है। इससे पहले चोरों ने औजार से कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल की दीवार को तोड़ दिया। मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, शहर से लगे रामा वैली कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार साहू हाईकोर्ट में टाइपिस्ट हैं। बुधवार की रात वो भोजन करने के बाद परिवार के साथ सो गए। गुरुवार की सुबह जब उनकी नींद खुली तब मेन गेट खुला हुआ था। वहीं, कमरे में सामान बिखरे पड़े थे। मेन गेट का सेंटर लॉक तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखे आलमारी से सोने-चांदी के गहने और 45 हजार रुपए पार कर दिए थे।
बाउंड्रीवाल की दीवार तोड़कर घुसे चोर
आसपास तलाशी लेने पर पता चला कि चोर कॉलोनी की बाउंड्री की दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। इस दौरान चोरों ने उनके मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था। उन्होंने घटना की शिकायत चकरभाटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बाउंड्रीवाल की दीवार तोड़कर घुस चोर।
कमरे में सोता रहा परिवार और नहीं लगी चोरी की भनक
हाईकोर्ट के कर्मचारी ने बताया कि बुधवार की रात उनका परिवार भोजन करने के बाद कमरे में सो रहा था। इस दौरान सभी गहरी नींद में थे, जिसके चलते उन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी।
हैरानी की बात है कि चोरों ने मकान के बाउंड्रीवॉल की दीवार तोड़ दी और फिर मेन गेट का सेंटर लॉक तोड़कर अंदर पहुंच गए। फिर कैमरे भी तोड़ दिए। यहां तक चोर उनके कमरे की आलमारी को भी तोड़ डाले। इसके बाद भी उनकी नींद नहीं खुली।
चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ दिया।
सीसीटीवी वीडियो में दिखा चोर
चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी जुटाई। तब पता चला कि कॉलोनी के ज्यादातर कैमरे खराब हैं। हाईकोर्ट कर्मी के घर के एक कैमरे में चोर कमरे में घुसते हुए दिख रहा है। इसके आधार पर पुलिस संदेहियों की पहचान कर चोरों की जानकारी जुटा रही है।
(Bureau Chief, Korba)