Sunday, July 6, 2025

CG: रणेश्वर रामचंडी मंदिर में 4 साल में 7वीं बार चोरी… महज 50 मीटर दूर है थाना, पुजारी बोले- पुलिस नहीं लिखती FIR

सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले के रणेश्वर रामचंडी मंदिर में 5 अक्टूबर को फिर चोरी की वारदात हुई है। मंदिर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर दो बदमाश अंदर घुसे, फिर चांदी के पात्र और दानपेटी में रखे पैसे लेकर फरार हो गए। घटना सरिया थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि मंदिर में पिछले 4 साल में 7वीं बार चोरी हुई है। यहां से थाना भी महज 50 मीटर की दूरी पर है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी चोरियां नहीं रुकी। मंदिर के पुजारी बोधराम प्रधान का कहना है कि पुलिस एफआईआर भी नहीं लिखती है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित रणेश्वर रामचंडी मंदिर।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित रणेश्वर रामचंडी मंदिर।

पुजारी का कहना है कि मंदिर में बार-बार चोरी हो रही है। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। अधिकांश मामलों में पुलिस FIR न लिखकर केवल शिकायत ले लेती है। बदमाशों को पकड़ लेने की बात कहकर टाल देती है।

रणेश्वर रामचंडी मंदिर में चोरी करते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

रणेश्वर रामचंडी मंदिर में चोरी करते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

​​​​​​कोलता समाज की अधिष्ठात्री देवी रामचंडी आस्था का केंद्र हैं। यहां पहले भी बदमाश ताला तोड़कर देवी के चांदी का मुकुट और सामान ले जा चुके हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। लेकिन आरोपी एक भी बार पकड़े नहीं गए हैं।

रणेश्वर रामचंडी मंदिर के पुजारी बोधराम प्रधान ने कहा कि पुलिस एफआईआर भी नहीं लिखती।

रणेश्वर रामचंडी मंदिर के पुजारी बोधराम प्रधान ने कहा कि पुलिस एफआईआर भी नहीं लिखती।

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले एक आरोपी कुंदा तोड़कर अंदर घुसता है। पूजा के पात्रों को इकट्ठा करने के बाद वह बाहर खड़े दूसरे साथी को बुलाता है। फिर बदमाश गर्भगृह में घुसकर दानपत्र से रुपए निकाल लेता है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जन सामान्य को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें – प्रभारी सचिव कंगाले

                              ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने कार्ययोजना जरूरीरायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img