Friday, July 4, 2025

CG: रायपुर में मीडिया कर्मी के घर चोरी… मॉर्निंग वॉक में निकले थे, चोर ने आराम से कोल्डड्रिंक पीते हुए की चोरी; आसपास के नशेड़ियों पर शक

RAIPUR: रायपुर के कचना इलाके में एक मीडिया कर्मी के घर पर चोरी हो गयी। इस चोरी के वक्त मकान मालिक मॉर्निंग वॉक में गया हुआ था। परिवार के बाकी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोर ने इसका फायदा उठाया और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए आराम से चोरी कर ली। खम्हारडीह पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह पूरा मामला कचना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके का है।

यह पूरा मामला कचना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके का है।

पीड़ित प्रदीप कुमार चौबे ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी मीडिया संस्थान में काम करते है। बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब वो दरवाजे में कुंडी बंद कर मॉर्निंग वॉक में निकले। तभी पीछे तरफ से किसी व्यक्ति ने घर के अंदर एंट्री कर ली। कुंडी लगी होने की वजह से उसे कोई ताला भी तोड़ना नहीं पड़ा। फिर चोर घर में रखा लैपटॉप, साढ़े 5 हजार नगद और कुछ चांदी के सिक्के समेत 30 हजार का माल लेकर फरार हो गया।

बीवी-बच्चें दूसरे कमरे में सो रहे थे

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के दौरान घर के दूसरे कमरे में पीड़ित के बीवी और बच्चे सो रहे थे। चोर ने उसे कमरे में एंट्री नहीं की। उसने हाल में फ्रिज के ऊपर रखे पर्स से नगद और डाइनिंग टेबल से लैपटॉप की चोरी कर लिया। उसके अलावा भगवान कमरे में पड़े चांदी के कुछ सिक्के और पायल भी ले उड़ा।

चोर ने फ्रिज में रखे कोल्डड्रिंक पीकर आराम से चोरी की।

चोर ने फ्रिज में रखे कोल्डड्रिंक पीकर आराम से चोरी की।

फ्रिज में रखी कोल्डड्रिंक पी और पीछे गंदगी कर भागा

इस घटना के दौरान चोर ने फ्रिज में रखे कोल्डड्रिंक को पी लिया और भागते वक्त घर के पीछे तरफ गंदगी भी कर दी। ये भी बताया जा रहा है कि चोर को ये अंदाजा था कि सामने की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिस वजह से उसने पीछे के रास्ते का उपयोग किया। इस मामलें में पुलिस को आसपास मौजूद नशेड़ियों और संदिग्धों पर भी शक है। इस मामलें में पुलिस पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : दंतेवाड़ा की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

                              राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली...

                              उप मुख्यमंत्री ने किया ईरकभट्टी प्राथमिक शाला का निरीक्षण

                              विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद, बच्चों को पढ़ने के लिए...

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से खेती में उत्साह

                              जशपुर जिले में उर्वरक उठाव में 16.13 प्रतिशत और...

                              रायपुर: बीजापुर जिले के 54 हजार से अधिक महिला संग्राहकों को चरण पादुका की जाएगी वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को...

                              रायपुर: युक्तियुक्तकरण से साकार हुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना

                              पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img