Tuesday, November 4, 2025

              CG: नदी में ट्रेलर के गिरने से मचा हड़कंप… 30 फीट नीचे गिरने के बाद भी चालक की बच गई जान, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

              रायगढ़: सोमवार शाम को खरसिया-रायगढ़ मार्ग पर सेंद्रीपाली और कुर्रूभांठा के बीच मांड नदी में एक तेज रफ्तार ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ मांड नदी में जा गिरा। लगभग 30 फीट नीचे गिरने के बाद भी चालक की जान बच गई। हालांकि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक नदी में ट्रेलर के गिरने से हड़कंप मच गया।

              स्थानीय ग्रामीण और राहगिरों ने तुरंत नदी में उतरकर ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाला और 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर किसी अंकुर अग्रवाल का है। घायल चालक का नाम नीरज साव है। वह घरघोड़ा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर आरकेएम उद्योग से भूपदेवपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण छूटा और ट्रेलर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। ड्राइवर के नशे में होने की बात कही जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : चन्दन की खेती से समृद्धि की ओर बीजापुर का युवा किसान गुलशन

                              मनरेगा बनी आत्मनिर्भरता का संबलरायपुर: लाल चन्दन की मूल्यवान...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              Related Articles

                              Popular Categories