रायगढ़: सोमवार शाम को खरसिया-रायगढ़ मार्ग पर सेंद्रीपाली और कुर्रूभांठा के बीच मांड नदी में एक तेज रफ्तार ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ मांड नदी में जा गिरा। लगभग 30 फीट नीचे गिरने के बाद भी चालक की जान बच गई। हालांकि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक नदी में ट्रेलर के गिरने से हड़कंप मच गया।
स्थानीय ग्रामीण और राहगिरों ने तुरंत नदी में उतरकर ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाला और 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर किसी अंकुर अग्रवाल का है। घायल चालक का नाम नीरज साव है। वह घरघोड़ा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर आरकेएम उद्योग से भूपदेवपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण छूटा और ट्रेलर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। ड्राइवर के नशे में होने की बात कही जा रही है।