जशपुर: जिले के ग्राम पंचायत कछार के सेंदरीबहार गांव में राखी से पहले एक भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर शाम वो राखी और कपड़ों की खरीदारी कर घर लौटा और बहन को बाय बोलकर चला गया। बुधवार को रक्षाबंधन के दिन उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सेंदरीबहार गांव का रहने वाला परमेश्वर नाग (20) मंगलवार को राखियां और कपड़े लाने के लिए बाजार गया था। शाम में वो शॉपिंग करके घर लौटा और बहन को सारा सामान दे दिया। उसने बहन से कहा कि वो जा रहा है। उसने बहन को बाय कहा और घर से निकल गया।
रक्षाबंधन के एक रात पहले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
इधर खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सोने के लिए चले गए देर रात परमेश्वर घर वापस लौटा और अपनी बहन को जगाकर कहा कि इस बार तुम मुझे राखी नहीं बांध पाओगी। इसके बाद बहन को बाय बोलकर घर से चला गया। जब तक बहन उससे कुछ पूछती, तब तक वो बाहर जा चुका था। बहन ने सोचा जिस तरह से हर बार वो बाय बोलकर जाता है और फिर वापस लौट आता है, उसी तरह इस बार भी वापस आ जाएगा। इसके बाद बहन फिर सो सो गई।
युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
इधर युवक अपने घर के पास लगे पेड़ के पास गया और रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बुधवार सुबह बहन रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटी थी, तभी लोगों ने उसके भाई की लाश फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना दी। ये सुनकर बहन के होश उड़ गए। परिवार वालों के साथ वो तुरंत मौके पर पहुंची और बेसुध हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है। हालांकि वे भी ये नहीं बता पा रहे हैं कि परमेश्वर ने आत्महत्या क्यों की।
पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है। हालांकि वे भी ये नहीं बता पा रहे हैं कि परमेश्वर ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी।