Monday, December 30, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Train Cancel : अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसिल... छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र...

              CG Train Cancel : अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसिल… छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के 1350 से ज्यादा राम भक्तों में मायूसी, PRO बोले- IRCTC ही दे सकता है जानकारी

              बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है l 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाने का फैसला किया गया था। पहली ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होने वाली थी। अब दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी चार फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी l हालांकि रेलवे ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि आस्था स्पेशल क्यों रद्द की गई है l

              अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसिल होने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के रामभक्तों में मायूसी छा गई हैl आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए 1344 यात्रियों ने टिकट बुक करा लिया था l उनके लिए रेलवे ने अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। इसके अलावा न ही टिकट वापसी की घोषणा की है l

              आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने सरकार ने की है घोषणा

              बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन राज्य सरकार चलाने की घोषणा की है, ताकि भक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकें। हालांकि इस ट्रेन का टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है। टिकट की बुकिंग आने-जाने दोनों की होगी।

              दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसिल।

              दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसिल।

              रेलवे ने जारी किया था ये शेड्यूल

              आस्था स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 10:05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर और भाटापारा स्टेशन में रुकते हुए 15:25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। इसका स्टापेज या बोर्डिंग पॉइंट पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में दिया गया था l

              अब दुर्ग से 4 फरवरी को रवाना होगी ट्रेन

              चार फरवरी को दुर्ग से 08203 नंबर के साथ 11:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 11:45 रायपुर, 12:38 बजे भाटापारा और 13:50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 15:25 बजे पेंड्रारोड और कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर रेल स्टेशन में ठहरते हुए 5:00 बजे अयोध्याधाम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 6 फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

              बिलासपुर जोन से चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसिल दिया है।

              बिलासपुर जोन से चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसिल दिया है।

              दुर्ग से 7 और 28 फरवरी को छूटेगी गाड़ी

              दुर्ग से दो दिन 7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

              PRO बोले- यह जानकारी IRCTC ही दे सकता है

              रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि 31 जनवरी को चलने वाली पहली आस्था स्पेशल स्थगित की गई l आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी RCTC को दी गई है l ट्रेन स्थगित क्यों की गई है, यह जानकारी IRCTC ही दे सकता है l




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular