Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Train Cancel News : छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें फिर कैंसिल, 24...

              CG Train Cancel News : छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें फिर कैंसिल, 24 फरवरी से 7 मार्च तक नहीं चलेंगी ये गाड़ी; देखें लिस्ट

              बिलासपुर: रेलवे ने एक बार फिर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार नागपुर रेल मंडल के गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का कार्य के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।

              इस दौरान 24 फरवरी से 7 मार्च तक अलग-अलग दिनों में यह गाड़ियां नहीं चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

              लगातार ट्रेनें कैंसिल होने से की बढ़ी समस्याएं।

              लगातार ट्रेनें कैंसिल होने से की बढ़ी समस्याएं।

              रेलवे में लगातार चल रहा विकास कार्य

              दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही देश के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट का काम चल रहा है। इसके चलते बिलासपुर-कटनी रूट के साथ ही हावड़ा-मुंबई रूट सहित सभी दिशाओं की यात्री ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है।

              इस बार नागपुर मंडल में तीसरी लाइन का काम होगा। रेलवे प्रशासन का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।

              रद्द होने वाली गाड़ियां

              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
              • 25 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
              • 5 मार्च को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
              • 7 मार्च को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
              • 24 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

              बदले हुए रूट पर चलने वाली गाड़ियां

              • 24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।



                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular