Wednesday, January 7, 2026

              CG: आर टी आई पोर्टल में स्व पंजीयन करने मंत्रालय और विभागाध्यक्ष में दिया गया प्रशिक्षण…

              रायपुर: आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर शुक्रवार को नया रायपुर स्थित मंत्रालय भवन और विभागाध्यक्ष भवन में प्रशिक्षण दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर चुरेन्द, सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव और नोडल अधिकारी श्रीमती मेरी खेस, राज्य सूचना आयोग की अवर सचिव श्रीमती गीता दीवान, अनुभाग अधिकारी श्री अतुल वर्मा, एन आई सी के श्री अशोक मौर्य की टीम ने जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।

              प्रशिक्षण कार्यशाला में डेमो के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल में स्व पंजीयन की प्रक्रिया, ऑन बोर्डिंग के बाद आवेदनों का निराकरण, अपलोडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रथम अपीलीय  अधिकारियों को ऑनबोर्ड आवेदन देखना और उसके निराकरण की जानकारी दी गई। ऑनलाइन शुल्क की मांग करने की प्रक्रिया बताई गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर सुरेंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं राज्य शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में स्व पंजीयन का कार्य दिसंबर माह में पूर्ण करना है। उन्होंने अधिकारियों को सूचना का अधिकार नियमों की जानकारी रखने और इसका क्रियनवन अच्छे से करने की समझाइए दी है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories