जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जगदलपुर-लोहंडीगुड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने युवक बाइक सवार युवक को रौंद दिया है। फिलहाल मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। मामला बडांजी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बाइक सवार एक युवक जगदलपुर की तरफ से लोहंडीगुड़ा की तरफ जा रहा था। इसी बीच लोहंडीगुड़ा की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। वहीं बडांजी थाना से 2 किमी पहले ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी। मौके पर पुलिस जवान पहुंचे। जिन्होंने गांव वालों की मदद से शव को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।