Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: जांजगीर में शराब दुकान के दो गार्डों की हत्या... एक ही...

CG: जांजगीर में शराब दुकान के दो गार्डों की हत्या… एक ही खाट पर सो रहे थे दोनों युवक, सिर पर गंभीर जख्म के निशान

जांजगीर चांपा: जिले में दो गार्डों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सिवनी गांव में स्थित देशी शराब दुकान में दोनों युवक गार्ड की नौकरी कर रहे थे। सिर पर जख्म के निशान हैं और घाट पर ही दोनों के शव मिले हैं। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार-रविवार की रात की है। सिवनी गांव के देशी शराब दुकान में गार्ड युदुनंद पटेल (29 वर्ष) निवासी हाथनेवार और जय कुमार सूर्यवंशी (28 वर्ष) निवासी पिसोद सुरक्षा में लगे थे। दुकान बंद होने के बाद दोनों एक साथ खाट पर सोए हुए थे।

खाट पर सोने के दौरान दोनों गार्डों की हत्या।

खाट पर सोने के दौरान दोनों गार्डों की हत्या।

बिलासपुर से एफएसएल की टीम बुलाया गया

इसी दौरान अज्ञात लोगों ने सो रहे दोनों गार्ड पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची। वही बिलासपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

शराब की बोतलें या पैसों की चोरी नहीं हुई

बताया जा रहा है कि शराब की दुकान से शराब की बोतलें या पैसों की चोरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular